Gaming me IPhone ya Android konsa best hai

गेमिंग में आईफोन या एंड्रॉयड कौनसा बेस्ट है(Gaming me IPhone ya Android konsa best hai)

Gaming phone,best gaming phone,gaming me iphone ya android konsa best hai,games phone,gaming ke liye best phone

दोस्तों आज के टाइम पर बच्चे हो या बड़े सब गेमिंग के शौकीन हो गए है। और जब से PUBG जिसे Player Unknowns Battlegrounds के नाम से भी जाना जाता है या फिर Free Fire जैसे गेम हमे देखने को मिले तब से मोबाइल फोन में गेमिंग करना काफी ज्यादा प्रचलित हो गया है। आज के टाइम पर लोग घंटों फोन में गेमिंग करते है। पुराने टाइम पर लोग फोन से ज्यादा टाइम तक गेमिंग नहीं करते थे। इसलिए फोन के गर्म होने की प्रॉब्लम नहीं देखने को मिलती थी। लेकिन आज के टाइम पर गेमिंग के लिए बढ़िया प्रोसेसर आ रहे है। दोस्तों आज के टाइम पर एक अच्छा प्रोसेसर इस लिए भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि अब फोन के अंदर हमे बड़े-बड़े ओर अच्छी क्वालिटी के गेम्स देखने को मिलते है। जिनकी साइज भी बहुत ज्यादा होती है। तो फोन में जितना बढ़िया प्रोसेसर होगा। उतनी ही बढ़िया ओर स्मूथ गेम चलेगी। लेकिन अगर आप गेमिंग करते हो ओर आपको समझ नहीं आ रहा है। कि आखिर गेमिंग के लिए एंड्रॉयड बेस्ट रहेगा या आईफोन। तो आज हम जानेंगे कि गेमिंग के लिए एंड्रॉयड और आईफोन में से कौनसा सबसे ज्यादा बेस्ट रहने वाला है

आईफोन में गेमिंग करना कैसा रहेगा

दोस्तों बहुत से लोग आईफोन में गेमिंग करना पसंद करते है। क्योंकि आईफोन के गेमिंग करना स्मूथ ओर फास्ट हो जाता है। लेकिन आईफोन में गेमिंग करना और एंड्रॉयड में गेमिंग करना इनमें आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। आखिर आपके लिए कौनसा बेस्ट रहने वाला है। गेमिंग के मामले में आइए जानते है।

Gaming phone,best gaming phone,gaming me iphone ya android konsa best hai,games phone,gaming ke liye best phone

  • PubG ओर Call Of Duty जैसे बड़े गेम्स बढ़िया ओर स्मूथ चलते है बिना किसी लेग प्रॉब्लम के।
  • दोस्तों आईफोन के अपने खुद के चिप सेट होते है जैसे कि A15,A16,A17 Pro यह चिप सेट काफी ज्यादा बढ़िया और पावरफुल माने जाते है।

  • दोस्तों आईफोन के अंदर गेमिंग करते समय Performance लगातार बनी रहती है।

  • दोस्तों आईफोन में बेहतरिंद स्पीकर्स मिलते है। और साउंड क्वालिटी भी अच्छी देखने को मिलती है। जिस से आपका गेमिंग एक्सपीरियंस ओर बेहतर हो जाता है।

  • आईफोन की डिसप्ले बहुत बढ़िया क्वालिटी की होती है। डिसप्ले कलर्स भी बढ़िया देखने को मिलते है।

  • आईफोन में पिंग स्टेबल ज्यादा रहता है।

  • दोस्तों आईफोन के अंदर Thermal Management बढ़िया देखने को मिलता है। जिसकी वजह से लंबे टाइम तक गेमिंग करने से भी फोन गर्म नहीं होता है।

कुछ दिक्कत - 

  • दोस्तों आईफोन के अंदर बैटरी प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है अगर आपका फोन पुराना है।
  • आईफोन का चार्जिंग स्लो होता है। एंड्रॉयड के मुकाबले कुछ मॉडल्स में 20W मैक्स चार्जिंग देखने को मिलते है। एक बार बैटरी खत्म होने पर गेमिंग के लिए लंबे समय के लिए इंतजार।

यह भी पढ़ें - 

एंड्रॉयड में गेमिंग करना कैसा रहेगा

  • AMOLED ओर Super AMOLED डिसप्ले देखने को मिलने वाली है। हाई रिफ्रेश रेट 144Hz के साथ।

  • अधिक प्राइस वाले स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया देखने को मिल सकती है। लेकिन लोबजट फोन में गेमिंग के टाइम लेग प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है।

  • एंड्रॉयड में 120W तक के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकते है। जिस से आप फोन को कुछ ही देर में चार्ज कर पाएंगे। और दुबारा गेम खेल सकते है।
  • बैटरी 5000mAh या इस से ज्यादा देखने को मिल सकती है।कम प्राइस वाले फोन में भी आप गेमिंग कर पाएंगे। एंड्रॉयड में आपको कम प्राइस वाले गेमिंग फोन भी देखने को मिल जाते है।

कुछ दिक्कत - 

  • बढ़िया फोन में बेहतर गेमिंग रहती है। लेकिन बजट फोन में ping स्टेबल नहीं रहते है।
  • कम कीमत वाले कुछ एंड्रॉयड फोन्स में गेमिंग के टाइम लेग प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है।

निष्कर्ष कौनसा फोन खरीदे

दोस्तों अगर आपका बजट अच्छा है तो आप गेमिंग के लिए आईफोन खरीद सकते है और अगर आपके पास इतना बजट नहीं हे तो बहुत सारे ऐसे बजट एंड्रॉयड फोन मार्केट में आपको मिल जाएंगे जिनमें आपका काफी बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस रहेगा दोस्तों गेमिंग के मामले में दोनों ही फोन में कुछ अलग अलग बदलाव देखने को मिल जस्ता है लेकिन ज्यादातर आज के समय सभी फोन में बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है लेकिन अगर आपको ज्यादा स्मूथ ओर फास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस चाहिए तो आपको बढ़िया ओर थोड़ा ज्यादा प्राइस में फोन को लेना होगा 


टिप्पणियाँ