आईफोन क्यों लेना चाहिए - एप्पल आईफोन के फायदे और नुकसान
आईफोन क्यों लेना चाहिए - आईफोन के फायदे और नुकसान

आईफोन में क्या खास है
आईफोन के फायदे की बात करे तो आईफोन शुरू से अपने सभी स्मार्टफोन बेस्ट क्वालिटी के देता है। चाहे डिसप्ले के मामले में हो या फिर कैमरा में या सिक्योरिटी में अब आप ये सोचोगे सभी यही बात करते है ऐसा भी क्या स्पेशल हे और में भी होती हे ये तो लेकिन दोस्तों में आपको बता दूं जो डिसप्ले ओर कैमरा आईफोन देता हे वो बहुत ज्यादा बढ़िया होता है। और एंड्रॉयड फोन सभी अलग-अलग फीचर्स देने में व्यस्त हे लेकिन आईफोन की एक अलग पहचान हे वो सिर्फ वही फीचर्स देता हे जो केवल उसके यूजर्स के लिए फायदेमंद है। और बाकी फीचर्स जो लोगों के ज्यादा उपयोग में नहीं आते है। वह आईफोन देना बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है।
आईफोन किन लोगों को नहीं लेना चाहिए
दोस्तों आखिर लोग आईफोन को इतना ज्यादा पसंद क्यों करते है। और आईफोन की कीमत भी बहुत ज्यादा होती है फिर भी लोग आईफोन लेना पसंद करते है। लेकिन दोस्तों ज्यादातर लोग आजकल दिखावे के लिए आईफोन ले लेते है। चाहे उनके पास पैसा हो या न हो दोस्तों आपका अच्छा बजट हो और आपको वो सब मिले जो आपको चाहिए। आपको आईफोन पसंद हो तो आप खरीदे वरना आप सस्ते फोन से भी काम चला सकते है। लेकिन आज के टाइम पर लोग सिर्फ ओर सिर्फ दिखावे के लिए आईफोन खरीदते है। लेकिन आईफोन में डिजाइन के साथ साथ ओर भी आपको यह भी देखना चाहिए कि आईफोन खरीदने से पहले की कौनसे फीचर्स हे जो आपके ज्यादा उपयोग में आएंगे।
आईफोन किन लोगों को खरीदना चाहिए
दोस्तों अगर आप इन्फुएंसर हे या यूट्यूबर हे तो आपको कैमरे की जरूरत होगी तो आप आईफोन खरीद सकते है। क्योंकि आईफोन में आपको सबसे बढ़िया वीडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी। दोस्तों अगर आपको फोन में बढ़िया सिक्योरिटी चाहिए तो आप आईफोन खरीद सकते है। क्योंकि एप्पल अपने फोन आईफोन के अंदर सबसे बेहतरीन सिक्योरिटी देता है। इसके अंदर स्कैम से बचने ओर फालतू लिंक से स्कैम होने के चांस नहीं होते। क्योंकि आईफोन फालतू या स्कैम लिंक को डिटेक्ट करता है। और यह लिंक ओपन ही नहीं होती है। तो आप बहुत सारी स्कैम होनी वाली लिंक्स से महफूज रह सकते हो। दोस्तों अगर आप ऐसा फोन चाहते हो जो एक दम प्रीमियम लुक दे बढ़िया डिसप्ले हो मतलब कही पर फोन निकलो तो लगे कि हा दम हे फोन की डिसप्ले के अंदर तो भी आप आईफोन खरीदें। क्योंकि डिसप्ले के मामले में भी लगभग सभी फोन को आईफोन ने पीछे छोड़ रखा है। दोस्तों अगर आपको इन सभी चीजों की जरूरत हे ओर साथ में आपके पास बजट हे तो आप आईफोन खरीद सकते है।
आईफोन फोन के फायदे
1. कैमरा क्वालिटी
दोस्तों आप एक बढ़िया कैमरा फोन ढूंढ रहे है। तो आईफोन आपके लिए बेस्ट रहने वाला है। आप एक व्लॉगर हे या फिर वीडियो कंटेंट क्रिएटर है। तो वीडियो स्टेबल ओर वीडियो क्लेरिटी में आपके लिए बेस्ट रहेगा कि आप आईफोन ही खरीदे।
2. परफॉर्मेंस
दोस्तों आईफोन स्मूथ ओर फास्ट चलता है। जिस से यूजर्स को किसी भी टाइम कोई भी परेशानी नहीं होती फोन हैंग नहीं होता आप कितने ही हैवी ऐप चला ले फिर भी फोन स्मूथ चलता है।
3. सॉफ्टवेयर अपडेट
दोस्तों आईफोन एक लंबा सॉफ्टवेयर अपडेट देता है अपने फोन के अंदर। जहां एंड्रॉयड अपने फोन के अंदर 2-3 साल का ही अपडेट देता है वहीं आईफोन अपने फोन में 6 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट देता है।
4. सिक्योरिटी सिस्टम
दोस्तों आईफोन एंड्रॉयड से कही ज्यादा अपने फोन के अंदर सिक्योरिटी देता है। यहां तक कि आप इस में कोई भी स्पेम लिंक ओपन करोगे तो वो ओपन ही नहीं होगी।
5. डिसप्ले
दोस्तों डिसप्ले के मामले में भी एप्पल आईफोन बेस्ट रहेगा क्योंकि अगर आपको डिसप्ले में बढ़िया कलर्स अच्छी क्वालिटी चाहिए तो आप आईफोन को ही खरीदे।
एप्पल फोन के नुकसान
1. कीमत
दोस्तों आईफोन की कीमत बहुत ज्यादा होती है। और आईफोन लो बजट में नहीं मिलते है। दोस्तों आईफोन की हाई प्राइस होने की वजह से यह स्मार्टफोन हर किसी के बजट में फिट नहीं हो पाता है।
2. एक्स्ट्रा खर्च
दोस्तों आईफोन अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर या फिर इयरफोन नहीं देता है। इसके लिए आपको चार्जर व इयरफोन अलग से खरीदने पड़ते है। ओर इसके चार्जर और इयरफोन की प्राइस भी काफी ज्यादा होती है।
3. स्टोरेज
दोस्तों आईफोन के अंदर आपको SD Card सपोर्ट नहीं देखने को मिलेगा जो स्टोरेज होती है बस उसी से काम चलाना पड़ता है। अधिक स्टोरेज के लिए फोन को ही बदलना पड़ सकता है।
4. फोन गर्म प्रॉब्लम
दोस्तों आईफोन को बहुत ज्यादा यूज करने या फिर ज्यादा देर तक गेमिंग करने में आपको फोन के गर्म होने की प्रॉब्लम देखने को मिल सकती है। आईफोन कभी कभी ज्यादा ही गर्म होने लगते है। जिसका केवल यही उपाय है कि फोन को कुछ देर के लिया रख दिया जाए।
5. बैटरी बैकअप
दोस्तों आईफोन का बैटरी बैकअप एंड्रॉयड के मुकाबले काफी ज्यादा कम होता है। आईफोन में ज्यादा बैटरी बैकअप देखने को नहीं मिलता है खास करके अगर आप गेमिंग करते हो या फिर लंबे टाइम तक फोन यूज करते हो तो आईफोन में आपको ज्यादा बैटरी बैकअप नहीं देखने को मिलने वाला है।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपका बजट 40,000 - 50,000 ₹ या फिर इस से ज्यादा है। तो ही आप आईफोन खरीदे दोस्तों कुछ लोग आईफोन को दिखावे के चक्कर में पुराना सस्ता फोन खरीद लेते है। फिर उन्हें बैटरी प्रॉब्लम या फिर ओर कोई समस्या देखने को मिलती हे तो वह फोन उस कीमत में नहीं बिकता इसलिए अगर आपका इतना बजट हो और आपको जरूरत हो तो आप आईफोन खरीद सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें