Vivo V60 बेहतरीन कैमरा के साथ लंबी बैटरी लाइफ - Vivo V60 5G फुल रिव्यू

Vivo V60 5G फुल रिव्यू

Vivo V60,Vivo V60 5g,vivo letest phone,vivo phone
दोस्तों अपने हाल ही में Vivo V60 के बारे में सुना होगा। और हाल ही में Vivo V 60 की कीमत और इसके फीचर्स पर काफी ज्यादा विवाद चल रहा है। क्या यह स्मार्टफोन भारत में एक लहर सी लाने वाला है। क्या इस स्मार्टफोन से हम बेहतरीन फीचर्स की उम्मीद रख सकते है। आज के आर्टिकल में जानेंगे आखिर vivo V60 की सच्चाई क्या है। और क्या यह किए गए वादों के साथ-साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएगा। ओर हाल ही में यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। आखिर क्या कीमत है Vivo के इस स्मार्टफोन की ओर क्या यह अदर स्मार्टफोन के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएगा मार्केट में जान ने के लिए आर्टिकल पर बने रहे।

Vivo V60 भारत लॉन्च डेट

दोस्तों vivo V60 हाल में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस फोन का काफी ज्यादा बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। दोस्तों हालांकि देखा यह जा रहा है कि यह फोन काफी बढ़िया ओर दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ में हमे देखने को मिला है। इसके खाश फीचर्स लोगों को इसकी ओर आकर्षक कर रहे है। दोस्तों लोग इसकी लांच डेट ओर कीमत को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे। लेकिन दोस्तों यह फोन फाइनली लॉन्च हो गया है। दोस्तों Vivo V60 भारत में 12 अगस्त 2025 को लॉन्च हुआ था। दोस्तों बने रहे आइए जानते है कीमत फीचर्स और इस फोन के बारे में बहुत सी बातें।

Vivo V60 के दमदार खास फीचर्स

दोस्तों आज के टाइम पर हर किसी को अपने फोन के अंदर एक बढ़िया कैमरा दमदार प्रोसेसर और बढ़िया क्वालिटी चाहिए। लेकिन मार्केट में इतने फोन होने की वजह से समझ भी नहीं आता है कि कौनसा फोन हमारी इन जरूरतों को पूरा कर पाएगा। दोस्तों Vivo हमेशा से अपने कैमरे के मामले में जाना जाता है। और साथ में यह फोन जबरदस्त फीचर्स भी देता है अपने यूजर्स को। ओर vivo V60 ने फिर से Vivo प्रेमियों के दिल की धड़कने बढ़ा दी है। जी हा यह फिर से कुछ नया लाने की कोशिश कर रहा है। दोस्तों Vivo V60 लंबी बैटरी लाइफ कैमरा प्रेमियों ओर गेमिंग करने वालों के लिए एक बढ़िया स्मार्टफोन साबित होने वाला है। दोस्तों आपको भी यह जरूर पता होगा कि Vivo ने अपनी V सीरीज को लेकर अलग ही पहचान बना रखी है। दोस्तों Vivo V सीरीज कैमरा के मामले में तो प्रचलित हे ही लेकिन आपको फास्ट चार्जिंग ओर एक लंबी बैटरी लाइफ भी फोन के अंदर देखने को मिलने वाली है। क्या यही स्मार्टफोन्स का फ्यूचर है। 

Vivo V60 स्पेसिफिकेशंस ओर फीचर्स

दोस्तों Vivo V60 में 6.77 इंच की FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिसप्ले देखने को मिल जाती है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5000 नीट्स की पिक ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलने वाली है। साथ में प्रोटेक्शन के लिए डायमंड शील्ड ग्लास देखने को मिलेगा। दोस्तों स्मार्टफोन में आपको 8GB 12GB व 16GB RAM का विकल्प देखने को मिल जाता है। साथ में 512GB तक स्टोरेज विकल्प देखने को मिल जाएगा। स्मार्टफोन में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर देखने को मिलता है।

Vivo V60 फुल स्पेसिफिकेशंस

डिसप्ले

6.77 quad curved AMOLED 
2392×1080px (1.5k FHD+) ,120Hz रिफ्रेश रेट ,5000 पिक्स पिक ब्राइटनेस

IP रेटिंग

IP 68/IP 69 डस्ट ओर वाटर रेसिस्टेंट ( up to 1.5m ,80 min submersion )

चिपसेट

Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 (4 nm), Octa-core (2.8 GHz + 2.4 GHz + 1.8 GHz)

 रेम ओर स्टोरेज

RAM - 8GB/ 12GB/ 16GB LPDDR4X 
Storage - 128GB / 512GB 

सॉफ्टवेयर

Android 15 ,Funtouch OS 15

कैमरा 

रियर कैमरा 

50MP Sony IMX766 OIS
50MP Sony IMX882 Periscope टेलीफोटो (3× ऑप्टिकल जूम)
8MP अल्ट्रावाइड कैमरा

फ्रंट कैमरा

50MP ZEISS Group Selfie Camera

वीडियो रिकॉर्डिंग

रियर और फ्रंट दोनों में 4K UHD 

बैटरी 

6500 mAh 

चार्जिंग

90W फ्लैश चार्ज केवल 10 मिनट के चार्जिंग में आपको लंबी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी

नेटवर्क

Dual-nano SIM 5G, 4G VoLTE, 3G

फोन की कीमत

8GB+128GB - 36,999

8GB+256GB - 38,999

12GB+256GB - 40,999

16GB+512GB - 45,999

अन्य जानकारी

दोस्तों वैसे तो आपको स्मार्टफोन लगभग इसी कीमत में देखने को मिलने वाला है। लेकिन कीमत थोड़ी बहुत कम या ज्यादा देखने को मिल सकती है। कीमत में थोड़ा बहुत बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है।

टिप्पणियाँ