Best 4G Phone Under 8,000
8,000 रुपए की कीमत में बढ़िया फोन

दोस्तों आज के टाइम पर फोन हर किसी की जरूरत बन चुकी है। हर कोई फोन का यूज करता है। दोस्तों चाहे बचे हो या बड़े सब के पास आजकल फोन देखने को मिल जाता है। लेकिन दोस्तों वहीं कुछ टाइम पहले फोन बहुत महंगे हुआ करते थे। लेकिन अब फोन आपको कम प्राइस से लेकर महंगा से महंगा फोन मार्केट में देखने को मिल जाता है। लेकिन आपके दिमाग में ये बात जरूर आती होगी कि क्या सस्ता फोन अच्छा नहीं होता। दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं हे। आज के टाइम पर 10,000 या फिर इस से भी कम प्राइस में आपको बढ़िया बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिल जाते है। वो भी बढ़िया फीचर्स के साथ। दोस्तों फोन आज के टाइम पर लगभग सभी की जरूरत बन गई है। और सभी के पास फोन होना ओर हमारे पास न होना। हमे भी अजीब लगता है। लेकिन दोस्तों अगर बजट कम हो तो हमारे मन में यह सवाल आता है। कि मेरे पास बजट बहुत कम हे। क्या इसमें कोई अच्छा सा फोन मिलेगा। और कौनसा फोन बेस्ट रहेगा जो कि कम बजट में भी हो ओर साथ में बढ़िया फीचर्स भी हो ओर लंबे समय तक भी चले। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम इसी पर बात करने वाले है।
क्या 8,000 के अंदर बढ़िया फोन आता है?

दोस्तों स्मार्टफोन से आज के टाइम पर सब काम आसान हो जाते है। और बहुत से काम हम स्मार्टफोन के द्वारा करते है। हमे फोन की काफी ज्यादा जरूरत भी होती है। आज के टाइम पर चाहे पढ़ाई करनी हो। या फिर जॉब कर रहे हो किसी चीज के बारे में जान ना हो। या फिर किसी से बात करनी हो। हमे फोन की जरूरत पड़ती ही है। एसे में हमारे पास फोन न होना हमे बहुत बुरा लगता है। और अगर फोन हे भी लेकिन अगर आप बहुत टाइम से एक पुराना फोन यूज कर रहे हो। और आपका नया फोन खरीदने का मन भी हो। लेकिन बजट न हो तो दोस्तों आज में कुछ ऐसे स्मार्टफोन बताने वाला हु। जो आपके बजट में भी होंगे और आपको बढ़िया स्पेसिफिकेशन बढ़िया डिसप्ले बढ़िया बैटरी लाइफ और भी कही बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस के साथ में देखने को मिलेंगे और देखा जाए तो नए फोन खरीदने के बहुत से फायदे भी होंगे। जैसे अगर आपके फोन की बैटरी बढ़िया नहीं चलती। आपका फोन दिन भर नहीं चलता आपको दिन में दो या ज्यादा बार चार्ज लगाना पड़ता है। तो नया फोन लेने पर आपको यह समस्या बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलने वाली है। दोस्तों भले ही आप एक बेस्ट सस्ता बजट फोन लेंगे लेकिन उस फोन की बैटरी बढ़िया चलेगी। आप दिन भर फोन को यूज कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें -
8,000 रुपए के अंदर मिलने वाले बेस्ट 4G फोन
दोस्तों हर दिन किसी न किसी ब्रांड का कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता है। वहीं बात करे दोस्तों स्मार्टफोन हर प्राइस में आपको देखने को मिल जाते है। चाहे आपका बजट कम हो या फिर आपका बजट ज्यादा हो। हर प्राइस में आपको स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। लेकिन वही बात करे अगर आपका बजट 8000 रुपए है। ओर आप नए फोन खरीदने की सोच रहे है। तो में इस बजट में भी आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन बताने वाला हु जिन्हें देख कर आप हैरान हो जाओगे कि इस प्राइस पर इतने बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिल रहे है। हा दोस्तों इस प्राइस पर भी आप एक बढ़िया स्मार्ट्स खरीद सकते है। इसमें आपको केवल 8,000 रुपए के अंदर स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। लेकिन कीमत में कुछ ऊपर नीचे थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए देखते है 8,000 रुपए के अंदर हमे कौनसे स्मार्टफोन मिल जाते है। और उनमें क्या स्पेसिफिकेशंस होंगी।
स्मार्टफोन्स ओर उनकी स्पेसिफिकेशंस
1. Infinix Smart 8
- कीमत - 6,499 ₹
- डिसप्ले - 6.6 इंच HD+
- प्रोसेसर - Unisoc T606
- कैमरा - 13MP डुअल कैमरा
- बैटरी - 5000 mAh बैटरी
- OS - Andorid 13 Go
2. Lava Bold N1 Pro
- कीमत - 6,999 ₹
- डिसप्ले - 6.67 इंच HD+ IPS LCD 120Hz
- प्रोसेसर - Unisoc T606
- बैटरी - 5000 mAh
- कैमरा - 50MP रियर + 8MP फ्रंट कैमरा
3. Moto G05
- कीमत - 7,999 ₹
- डिसप्ले - 6.6 इंच HD+ IPS 90 Hz
- प्रोसेसर - Unisoc T606
- कैमरा - 16MP रियर / 8MP फ्रंट
- बैटरी - 5000 mAh बैटरी
- OS - Android 14
- IP52 रेटिंग के साथ
4. Lava Yuva 3
- कीमत - 6,999 ₹
- डिसप्ले - 6.5 इंच HD+ IPS
- प्रोसेसर - Unisoc T606
- कैमरा - 13MP+5MP फ्रंट
- बैटरी - 5000mAh
- OS - Android 13 Go
5. Redmi A3
- कीमत - 6,999 ₹
- डिसप्ले - 6.71 इंच HD+ LCD 90Hz
- प्रोसेसर - MediaTec Helio G36
- कैमरा - 8MP रियर + 5MP फ्रंट
- बैटरी - 5000 mAh
- OS - Andorid 14 Go Edition
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें